जापान के वित्त मंत्री कोइची हागिउडा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 5 अप्रैल से जापान सरकार प्रीमियम कारों और कीमती पत्थरों सहित रूस को लक्ज़री सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगी।

Japanese PM Fumio Kishida/Reuters
उन्होंने कहा, “सरकार के फ़ैसले के अनुरूप, 5 अप्रैल से प्रीमियम कारों, कीमती पत्थरों और गहनों सहित लक्ज़री उत्पादों के रूस को निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है।”
बता दें कि इससे पहले, जापान ने रूस के लगभग 300 वस्तुओं और प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।