विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी है। उनके इतनी जल्दी रिटायर होने पर हर क्रिकेट प्रेमी निराश है। बी-टाउन के भी कई सितारों ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर निराशा जाहिर की। कैटरीना कैफ, विक्की कौशल से लेकर अंगद बेदी तक ने किंग कोहली की जर्नी को सलाम किया। वहीं हाल ही में प्रीति जिंटा ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर निराशा जाहिर की थी। वहीं, अब राइटर जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया। इसको लेकर दिग्गज लेखक ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया।
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘जाहिर है विराट को बेहतर पता है, लेकिन इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।’ उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और सहमति जताई। बता दें, विराट कोहली ने अपने 14 साल के करियर के बाद 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपने संन्यास का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था।

