देश में डरा रहा कोरोना का JN.1 वेरिएंट, 500 से अधिक केस आए सामने

by Priya Pandey
0 comment

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 5 मौतें हो गई है। वहीं मंगलवार तक 11 राज्यों से JN.1 सीरीज वैरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के तहत एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम ने इसकी जानकारी दी। वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 602 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 4,50,15,136 हो गई है। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है। पहले एक्टिव केसलोड 4,440 था, जिसमें मंगलवार से 125 की कमी देखी गई। पिछले 24 घंटों में 722 लोग ठीक हुए और कुल ठीक हुए मामले 4,44,77,272 हो गएकेरल में पिछले 24 घंटों में 2 मौतें हुई है, जिसमें एक महिला और एक पुरूष शामिल है। कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में एक कोविड की मौत की सूचना दी। बात करें पंजाब की तो यहां कोविड से एक की मौत हुई है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड से एक मौत की सूचना मिली। ओडिशा में मंगलवार को 27 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

आईसीएमआर ने बताया कि 2 जनवरी को देश में कोरोना के 32,946 परीक्षण किए गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि 2 जनवरी, 2024 तक 11 राज्यों से JN.1 वैरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में सब-वैरिएंट के 199 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, केरल में 148 मामले, गोवा से 47 मामले, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु में 26, दिल्ली में 15 और राजस्थान में 4, तेलंगाना में दो, ओडिशा और हरियाणा में एक-एक मामले सामने आए हैं।

About Post Author