राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र, जानें क्या-क्या किए वादे

by Priya Pandey
0 comment

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज (गुरुवार) को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प जारी करते हुए कहा कि अन्य पार्टियों के लिए घोषणापत्र एक औपचारिकता होगी, लेकिन हमारे लिए यह विकास का रोड मैप है। भाजपा ने संकल्प पत्र में वादों की झड़ी लगा दी है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री प्रहलाद जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित मंच पर कई नेता मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने कहा, अन्य पार्टियों के लिए घोषणा पत्र महज औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है। हम इसमें लिखे शब्दों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारा इतिहास है, हमने जो कहा है वो किया है। जो नहीं कहा है, वो भी किया है। नड्डा ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसानों का तिरस्कार और पेपरलीक ने यहां रिकॉर्ड तोड़ा। गरीबों के साथ अत्याचार हुआ, योजनाओं के घोटालों में भी पीछे नहीं रहे। मुख्यमंत्री गहलोत के परिवार का 11 हजार करोड़ का कांट्रेक्ट मिला है, जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ। बलात्कार में राजस्थान नंबर एक  है। भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम राजस्थान में देखने को मिले। राजस्थान जैसी शांत जगह पर सिर तन से जुड़ा होने वाला घटनाक्रम भी देखने को मिला। केंद्र की विभिन्न योजनाओं ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। किसानों का बीजेपी ने ध्यान रखा, युवाओं को सरकारी नौकरी दी, गरीबों को मुफ्त अन्न, कांग्रेस की गहलोत सरकार ने भाजपा के कार्यों को रुकावट करने का किया काम किया।

घोषणापत्र की खास बातें- 
  • राजस्थान के हर जिले में ‘महिला थाना’ और सभी पुलिस स्टेशनों में ‘महिला डेस्क’ बनाए जाने का वादा। हर सिटी में Anti Romeo Squad बनाया जाएगा।
  • महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ शुरू करने का वादा। भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।
  • पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा।
  • मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 साल तक मुफ्त राशन का देने वादा।
  • प्रदेश में 12वीं बेटियों के फ्री स्कूटी देने का वादा।
  • राजस्थान के गरीब परिवारों को पक्के आवास, आर्थिक सहायता और निःशुल्क शिक्षा का वादा।
  • किसानों को गेंहू पर 2700 रूपये प्रति क्विलंटल बोनस देने का वादा।
  • कांग्रेस सरकार के घोटाला पर श्वेत पत्र जारी कर एसआईटी से जांच करवाने और दोषियों को सजा देने का वादा।
  • भाजपा ने ढ़ाई लाख युवाओं को नौकरी व पुलिस में महिलाओं की 33 प्रतिशत भर्ती का वादा किया।

About Post Author