ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्रदेश को दिया तोहफा, जानें क्या है वो तोहफा

by Sachin Singh Rathore
0 comment

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी ट्विटर पर शेयर की।

Credit : DD News

केंद्रीय मंत्री ने कहा  कि मध्यप्रदेश में 16 जुलाई से उड़ान योजना के तहत आठ नई उड़ानें शुरू होंगी, जो देश के बाकी हिस्सों के साथ छोटे हवाई अड्डों को जोड़ने का काम करेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और उड्डयन उद्योग UDAN योजना को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि नई उड़ानें स्पाइसजेट द्वारा संचालित की जाएंगी।

बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले उड्डयन मंत्रालय संभालने वाले हरदीप सिंह पुरी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि केंद्र सरकार ने UDAN योजना के तहत 100 हवाई अड्डों के बनाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार इस योजना के तहत कम से कम 1,000 हवाई मार्ग शुरू करने की भी योजना बना रही है, जो छोटे हवाई अड्डों को जोड़ने का काम करेगी।

बता दें  पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की दोबारा हुई कैबिनेट विस्तार में 33वें नागरिक उड्डयन मंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में कार्यभार संभाला जो वर्तमान में पेट्रोलियम मंत्री हैं।

About Post Author