झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ऐलान किया है कि जेल में बंद राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ेंगी। 29 अप्रैल को कल्पना नामांकन करेंगी। जेएमएम का कहना है कि कल्पना सोरेन को जनता का प्यार मिल रहा है और उनकी जीत तय है।गौरतलब है की झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद ने कुछ महीने पहले गिरिडीह जिले में स्थित गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था जिस कारण यह सीट खाली हुई है। गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 मई को होगा। वहीं, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में चुनाव होंगे। वहीं, निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि कथित भूमि घाटोला मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से कल्पना सोरेन के सीएम बनने की अटकलें सामने आने लगी थीं। हालांकि, पार्टी ने चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम नियुक्त किया था। अब कल्पना के उपचुनाव में उतरने के बाद एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है।