उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है। दरसल, प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करते हुए मतदान करते हुए अपनी फोटो खिंचवाई और मतदान की गोपनीयता को भंग करते हुए ये फोटो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी कर दी।
स्थानीय प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने की जानकारी दी है। डीएम ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है। डीएम कानपुर नगर के अधिकारिक ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि कानपुर में प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराई जा रही है।