दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कांवड़िये की मौत, ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी

by Priya Pandey
0 comment

शुक्रवार रात को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। दरअसल, नोएडा से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे तीन कांवड़ियों की बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई और दो घायल गए हैं। पुलिस ने घायलों को मेरठ के अस्पताल में भिजवाया है। तीनों दोस्त शुक्रवार रात को एक ही बाइक से हरिद्वार जा रहा था। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक चला रहे अमन की मौके पर मौत हो गई। जबकि रवीश और सुमित घायल हो गए। सूचना पर यूपी-112 और फिर भोजपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को मेरठ के पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है।

About Post Author