दिल्ली मेट्रो में कांवड़ियों ने भोले बाबा के गाने पर किया डांस, DMRC ने जारी किया अलर्ट

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली मेट्रो के भीतर अनियंत्रित यात्रियों से लेकर स्टेशन परिसर में लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार करने और रील बनाने तक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ट्विटर पर एक और वीडियो वायरल हुआ है.दिल्ली मेट्रो में आए दिन लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। डांस, फाइट और बिकिनी वीडियो के बाद अब कावड़ियों का वीडियो सामने आया है। कावड़ियों के एक ग्रुप का दिल्ली मेट्रो ट्रेन में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस डांस वीडियो के सामने आने के बाद डीएमआरसी की ओर से चेतावनी जारी कर दी है। डीएमआरसी ने बयान जारी कर कहा कि मेट्रो में यात्रा के दौरान सभी यात्री नियमों का पालन करें। इस वीडियो में सभी लोगों ने भगवा पोशाक पहन रखी है। जो भगवान शिव के गाने पर डांस कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो में कई सारे वीडियो बन चुके हैं, जिनको लेकर कई विवाद सामने आए हैं।

वहीं कुछ लोगों ने मेट्रो में कांवड़ियों के इस तरह डांस करने पर नाराज़गी भी जताई है। वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों रिएक्शन भी दे रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग कांवड़ियों के इस डांस को पसंद कर रहे हैं।

About Post Author