लाइव शो के दौरान घायल हुए कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया 2 का सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे कार्तिक

by Priya Pandey
0 comment

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक लाइव परफॉर्मेंस  के दौरान बुरी तरह घायल हो गए। दरअसल, कार्तिक आर्यन ने एक इवेंट में स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दी थी। इस दौरान कार्तिक के पैर पर गंभीर चोट लगी थी। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सोर्स ने खुलासा किया है, कि एक्टर ने इस बात को काफी वक्त तक सभी से छुपा कर रखा था।इस बारे में बताया गया कि शाम के समय एक्ट क्लोजिंग का काम चल रहा था और कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 का अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे। उस दौरान उनका टखना मुड़ गया और उनका पैर बीच हवा में ही जम गया था। उन्होंने अपने टखने को इतनी बुरी तरह से मोड़ा कि वह अपने पैर को मंच के फर्श पर वापस से नहीं रख पा रहे थे।

मेडिकल टीम और फिजियो थेरेपिस्ट ने उनके टखने की जांच की और उन्हें तेज दर्द से राहत मिली थी। उसके बाद डॉक्टर की मदद से हवा से उनके पैर को जमीन पर रखा गया, लेकिन तब तक सभी काफी डरे हुए थे। कार्तिक को छोड़कर सभी, वहां पर साधु की तरह एक दम शांत थे।

About Post Author