एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शह्ज़ादा’ को लेकर काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। फिल्म शहजादा के अबतक कई सांग्स को आउट कर दिया गया हैं जिसमे से एक हैं उनकी फिल्म का ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ जोकि सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। साथ ही बता दे कि ये गाना फिल्म के लास्ट क्रेडिट में दिखाया जाएगा जो कि बहुत कुछ ‘भूल भुलैया’ के टाइटल ट्रैक की तरह ही होने वाला हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बनी शहजादा में कृति सेनन भी हैं। ये फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, बाद में फिल्म की रिलीज डे को टाल कर 17 फरवरी कर दिया गया था। अब सिनेमाघरों में इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन अपनी शाहजादा लेकर आ रहे हैं। सेंसर बोर्ड से भी फिल्म को पास कर दिया दया है।
शहजादा का सॉन्ग कैरेक्टर ढीला 2.0′ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। आपको बता दें फिल्म 17 फरवरी को रिलीज फिल्म होने वाली है।