“जेब में बीज रख लो, तुम्हारे दफन होने से यूक्रेन में फूल खिलेंगे” यूक्रेन महिला नागरिक का रूसी सैनिकों को नाराजगी भरा तोहफा,जानिए पूरी घटना

by motherland
0 comment

रूस लगातार यूक्रेन पर कहर बरपा रहा है। लेकिन इन सबके बीच यूक्रेन की सेना और राष्ट्रपति तथा नागरिकों में अपने देश को लेकर समर्पण भाव देखने को मिल रहा है।  यूक्रेन के नागरिकों में देशप्रेम प्रबल दिख रहा है, जिसके कारण पुरुष का मुकाबला करने के लिए डटे हुए हैं।  इसी बीच यूक्रेन की एक महिला का वीडियो सामने आया है जो अकेले रूसी सैनिकों से भिड़ गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला के इस बहादुरी की खूब तारीफें हो रही है और दुनियाभर में उस महिला के ज़ज्बे की सराहना हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो यूक्रेन की हेनीचेस्क सिटी का है। यहां जब एक यूक्रेन महिला नागरिक को पता चलता है कि सैन्य ठिकानों को तबाह कर रूसी सैनिक शहर में घुस आए हैं तो वह इससे काफी नाराज और दुखी हो जाती हैं। वह बिना घबराहट के घर से बाहर रूसी सैनिकों की तरफ जाती है और उनसे पूछती है कि तुमलोग यहां क्या कर रहे हो? महिला उन्हें उंगली दिखाकर कहती है कि मेरे देश में बिन बुलाए क्यों आए हो? इस निहत्थी महिला को देखकर हथियारों से लैस रूसी सैनिक भी आश्चर्य में आ जाते हैं

जेब में बीज रख लो, मरने के बाद सूरजमुखी उग सके 

महिला आगे कहती है कि तुम आक्रमणकारी हो। तुम फासीवादी हो। इसके बाद महिला कुछ बीज निकालते हुए कहती है कि जेब में ये सूरजमुखी के बीज रख लो, ताकि मौत के बाद जब तुम्हे यूक्रेन की धरती में दफन किया जाए, तो कम से कम सूरजमुखी के फूल उग सकें। दरअसल, सूरजमुखी यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल है। इस दौरान रूसी सैनिक कहता है कि हमारे बातचीत से कुछ फायदा नहीं होनेवाला है।

About Post Author