‘आज पूरे देश में केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल स्थापित हो गया’ पंजाब में आप की शानदार जीत के बाद बोले मनीष सिसोदिया

by Disha
0 comment

पंजाब के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के ज़बरदस्त प्रदर्शन के बाद पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज पूरे देश में केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल स्थापित हो गया है।

 

Manish Sisodia/twitter

 

सिसोदिया ने कहा, “पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है। आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है।”

साथ ही उन्होंने आगे जोड़ा, “बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है। ये रास्ता अब धीरे-धीरे पूरे देश में जाएगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है।”

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनावों के रुझानों में “आप” 89 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 14 सीटों पर आगे है।

About Post Author