देशभर में विजयादशमी का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, “राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए हम दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं।”उन्होंने कहा, “दिल्ली के हर बच्चे को, चाहे वह अमीर का बच्चा हो या गरीब का, अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। हर व्यक्ति, चाहे वह अमीर हो या गरीब, अच्छा इलाज मिले। पहले लंबे-लंबे बिजली कट होते थे, अब 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है…मैं यहां मौजूद सभी राम भक्तों को दशहरे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं…।”