आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल प्रशासन को अपने खास मिलने वालों में छह लोगों के नाम की सूची सौंपी है। जानकारी के मुताबिक, इनमें परिवार के सदस्यों के अलावा तीन खास दोस्त शामिल हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि नियम के मुताबिक कोई भी मुल्जिम मिलने के लिए 10 लोगों के नाम दे सकते हैं।केजरीवाल ने अब तक सिर्फ छह लोगों के नाम लिखवाए हैं। जिनसे मिलने की केजरीवाल ने आवश्यकता बताई है, उनमें पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त बिभव व एक और दोस्त शामिल हैं। तिहाड़ जेल सूत्रों की माने तो जेल नियमों के मुताबिक मुलाकाती के लिए कुल 10 लोगों के नाम दिए जा सकते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री ने अभी पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित छह लोगों के नाम सौंपे हैं। ये सभी जेल नियम के तहत सप्ताह में दो बार मुलाकात कर सकते हैं। केजरीवाल को तिहाड़ में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। केजरीवाल को सोमवार शाम तिहाड़ जेल भेज दिया गया। वह जेल नंबर दो की एक सेल में रहेंगे।