कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया। खरगे ने कहा कि उन्हें वास्तविक कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वैसे भी यह उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच का मामला है, फिर हम कैसे बताएं। वे तो हमेशा सरकार के पक्ष में बात करते थे, हमारी कहां सुनते थे। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर क्या हुआ, क्योंकि उन्होंने हमें किसानों, गरीबों और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर कभी चर्चा करने ही नहीं दिया।
जब हमने गरीबों, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार और हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे उठाए, तो उन्होंने हमें नोटिस देने के बावजूद कभी अनुमति नहीं दी। क्या हुआ और उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, ये उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच का मामला है। उन्हें बताना ही होगा।
21 जुलाई को दिया था इस्तीफा
बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया थे। उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासी भूचाल आ गया और अटकलें तेज हो गई। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपते हुए लिखा था कि वह स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। धनखड़ ने पीएम मोदी का भी शुक्रिया अदा किया था।

