Kia Tax: किआ इंडिया पर टैक्स चोरी का आरोप, कंपनी ने किया इनकार

by Priya Pandey
0 comment

भारत ने दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Kia (किआ) पर 155 मिलियन डॉलर (करीब 13.5 अरब रुपये) की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। सरकार का कहना है कि कंपनी ने कार पार्ट्स के इंपोर्ट को गलत तरीके से दिखाया, जिससे उसे कम कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी। हालांकि, किआ ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।मीडिया रिपोर्ट में एक दस्तावेज और दो सूत्रों के अनुसार, यह खुलासा किया गया है। यह मामला उन कई विदेशी ऑटो कंपनियों में से एक है, जो भारत में टैक्स को लेकर विवादों का सामना कर रही हैं। इससे पहले, Volkswagen (फॉक्सवैगन) पर भी 1.4 अरब डॉलर की टैक्स चोरी का आरोप लगा था, जिसे कंपनी ने “अत्यधिक” बताया था।

बता दें की अप्रैल 2024 में, भारतीय कर अधिकारियों ने Kia की भारतीय इकाई को एक गोपनीय नोटिस भेजा। इसमें आरोप लगाया गया कि कंपनी ने 13.5 अरब रुपये की टैक्स चोरी की।

About Post Author