योगी के दोबारा सीएम बनने पर यूपी छोड़ने वाले मुनव्वर राना की बेटी के सीट का बेहाल जानिए

by motherland
0 comment

मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना भी उत्तर प्रदेश चुनावी के मैदान में है। मुनव्वर राना हमेशा विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कांग्रेस की ओर से उन्नाव की पुरवा सीट से उम्मीदवार उरूसा काफी बुरी तरह से हार रही हैं। दोपहर 1 बजे तक आंकड़े के अनुसार उरूसा को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। उरूसा के पिता मुनव्वर राना योगी के सरकार के खिलाफ लगातार विरोध करते रहे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनते हैं तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। और देखने में ऐसा लग रहा है कि शायद ही होगी फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या मुनव्वर राना उत्तर प्रदेश छोड़कर जाएंगे? और जाएंगे तो कहां जाएंगे?

उन्नाव के पुरवा सीट से बीजेपी को सबसे ज्यादा मत हासिल हुए हैं। बीजेपी के उम्मीदवार अनिल कुमार सिंह सबसे आगे हैं तो दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उदय राज हैं वहीं उरूसा राना को दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 607 वोट ही मिल सके हैं, जबकि नोटा को 812 वोट पड़े हैं ऐसे में उरूसा पुरवा सीट से पांचवे नंबर पर बनी हुई है।

About Post Author