क्रुणाल पांड्या दूसरी बार बने पिता, पत्नी ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म

by Priya Pandey
0 comment

हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या दूसरी बार पिता बने हैं। क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा ने 26 अप्रैल को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की। दंपति ने नाम वायु रखा है। क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों के साथ तस्वीर शेयर की है। क्रुणाल और पंखुरी ने जुलाई 2022 में अपने पहले बच्चे कविर का स्वागत किया था।

क्रुणाल पांड्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर नन्हे मेहमान के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में क्रुणाल अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ और बड़े बेटे कवीर क्रुणाल पांड्या के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि पंखुड़ी ने घर में आए नन्हे मेहमान को गोद में लिया हुआ है। छोटे बेटे के नाम वायु क्रुणाल पांड्या रखा गया है। फोटोज के साथ क्रुणाल ने कैप्शन में लिखा, ‘वायु क्रुणाल पांड्या 21.04.24’

क्रुणाल पांड्या ने अपने पोस्ट में बताया कि वायु का जन्म 21 अप्रैल, 2024 को हुआ है। दिनेश कार्तिक और शिखर धवन इस जोड़े को उनके बच्चे के जन्म पर बधाई दी है। दिनेश कार्तिक ने लिखा, “दोनों को बहुत-बहुत बधाई। बहुत सारा प्यार।”

बता दें की क्रुणाल पांड्या ने 2017 में अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं मॉडल पंखुरी शर्मा से शादी की। ऑलराउंडर ने अक्सर कहा है कि एक क्रिकेटर के रूप में उनकी यात्रा में पंखुरी का समर्थन उनके लिए हमेशा रहा है। क्रुणाल और उनके छोटे भाई हार्दिक अपने परिवारों के साथ सभी प्रमुख त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों पर एक साथ दिखाई देते हैं।

About Post Author