स्वामी प्रसाद मौर्य को झटका, 11 हजार वोटों से चल रहे पीछे

by Priya Pandey
0 comment

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल का जवाब कुछ ही देर में मिल जाएगा। आज देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। ऐसे में कुशीनगर की विधानसभा सीटों पर सभी की नजरें बनी हुई हैं। यहां कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के कारण आरपीएन सिंह चर्चा का केंद्र बिंदु बने तो वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या का समाजवादी पार्टी के टिकट पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ने की वजह से यहां का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है।

फिलहाल, फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। पोस्टल बैलेट की मतगणना में फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से आगे चल रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी से फाजिलनगर का टिकट फाइनल होने के बाद यह विधानसभा हॉट सीट बन गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा स्वामी प्रसाद मौर्या को कड़ी टक्कर देंगे। इसके अलावा कांग्रेस के सुनील मनोज सिंह और बसपा से इलियास अंसारी भी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

About Post Author