पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था के साथ G-20 व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सफल बनाने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिल्ली से सट्टे बॉर्डर व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई एवं संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आज पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था व डीसीपी नोएडा श्री हरीश चंद्र के साथ G-20 व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सफल बनाने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिल्ली से सटे बॉर्डर व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा संबंधित अधिकारीगण को दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर सघनता से चेकिंग करने, आने-जाने वाले सभी वाहनों पर सतर्क दृष्टि बनाने रखने एवं संदिग्ध प्रतित हो रहे सभी लोगों को रोककर उनकी तलाशी लेने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखने हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है, उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर भी सम्बन्धित को ब्रीफ किया गया, यातायात पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था को हर समय दुरुस्त रखने, जाम न लगने देने, सड़क किनारे वाहन खड़ा न होने देने, नियम का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने, अवैध रूप से बने ऑटो स्टैंड व बस स्टैंड को हटाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न होने पाए और आमजन को समस्या का सामना न करना पड़े।
पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मॉल, दिल्ली से सटे बॉर्डर,मेट्रो स्टेशन, अंतर्राज्यीय बस अड्डे,भीड़भाड़ वाले स्थानों व मुख्य बाजारों के आस-पास पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया और सुरक्षा का जायजा लिया गया। सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने व महिलाओं की अधिक भीड़ वाले स्थानों पर सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उनका फीडबैक लिया गया और संबंधित अधिकारीगण को संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहने, व्यापारियों का सहयोग करने व उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि,डीसीपी नोएडा श्री हरीश चंदर, संबंधित एसीपी, थाना प्रभारी, पिनाक कमांडो व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।