लालू प्रसाद यादव की एयरपोर्ट पर बिगड़ी तबीयत, AIIMS में किए गए एडमिट

by Priya Pandey
0 comment

एम्स दिल्ली में भर्ती लिए जाने से इनकार के बाद रांची लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें दोबारा एम्स अस्पताल ले जाकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। इससे पहले मंगलवार को रांची से दिल्ली लाए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को एम्स के इमरजेंसी वार्ड में जांच पड़ताल के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।

मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्‍हें चिकित्सकों की सलाह पर अचानक रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) से एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान भेजा गया। लालू दिल्‍ली एम्‍स मंगलवार की रात में पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल जांच में चिकित्‍सकों ने उन्‍हें एम्‍स में भर्ती करने से मना कर दिया। उन्‍हें बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई। लेकिन रांची ले जाने के दौरान दिल्‍ली एयरपोर्ट पर अचानक तबीयत बिगड़ने पर फिर उन्‍हें एम्‍स ले जाया गया है। वहां पांच डाक्‍टरों की टीम उनकी जांच कर रही है।

रांची रिम्स के डाक्टरों के अनुसार लालू की किडनी लगातार खराब हो रही है। इसके अलावा लालू डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदयरोग, दांत दर्द, दाहिने कंधे व पैर की हड्डी की समस्याओं तथा आंखों की परेशानी से भी परेशान हैं।

About Post Author