Land for Job Scam: कोर्ट ने लालू को पेश होने का नहीं दिया आदेश, 15 जुलाई को अगली सुनवाई

by Priya Pandey
0 comment

बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में नौकरी केे बदले जमीन के मामले में सुनवाई हुई। इस मामले में सीबीआई की विशेष न्यायाधीश गोयल की कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके स्वजनों सहित अन्य आरोपितों पर आरोप तय करने को लेकर बहस हुई। आरोपितों की तरफ से सारे आरोपों को नकार दिया गया। कोर्ट में बहस रिकॉर्ड पर ली गई। आरोपों पर बहस के चलते अभी किसी आरोपित को कोर्ट में पेश होने के निर्देश नहीं दिए गए हैं। अब मामले में अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी।बता दें की इस मामले में सीबीआई ने हाल ही में दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया था। इस आरोपपत्र में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकेे बेटे बिहार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल किया गया है। इसी मामले में आरोपितों पर आरोप तय करने के लेकर बहस हुई। अगली सुनवाई में भी बहस जारी रहेगी।

About Post Author