लॉरेंस बिश्नोई ने फिर सलमान खान को दी धमकी, कहा- सलमान खान का घमंड तोड़कर रहेंगे

by Priya Pandey
0 comment

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या की गई थी। जांच में सामने आया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उसके करीबी गैंगस्टर और दोस्त गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वहीं अब हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू को दिया। इसमें उसने सलमान को फिर धमकी दी है। लॉरेंस ने कहा कि सलमान का घमंड तोड़कर रहेंगे। उसने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया है। हमारे समाज में पेड़ पौधों और जीव जंतुओं को लेकर काफी मान्यता है। सलमान ने हमारे समाज का अपमान किया है। हम चाहते हैं वह सबके सामने आकर माफी मांगे। राजस्थान के बीकानेर में हमारे समाज का मंदिर है। वहां जाकर सलमान को माफी मांगनी चाहिए। अगर वो ऐसा करते हैं तो उनसे हमारा कोई मतलब नहीं हैं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम कानून का सहारा नहीं लेंगे। अपने तरीके से हिसाब लेंगे।

बिश्नोई ने आगे कहा, ‘हमने सलमान खान को चिट्ठी हाल में नहीं भेजी। मुंबई पुलिस ने मुझसे पूछताछ की। मैंने धमकी वाली चिट्ठी नहीं भेजी थी। जवाब देना होगा तो ठोस जवाब देंगे, हमारा समाज माफ कर देता है तो हम कुछ नहीं कहेंगे। नहीं तो हम अपने तरीके से हिसाब करेंगे। हम किसी और पर निर्भर नहीं रहेंगे। हिरण की हत्या की वजह से हम गुस्सा हैं। हमारे एरिया में जीव हत्या नहीं करने देते हैं। हरे वृक्ष तक नहीं काटने देते हैं। फिर उन्होंने तो हमारे एरिया में जहां पर बिश्नोई कम्यूनिटी सबसे ज्यादा है, वहां पर आकर हिरण का शिकार किया। हमारे गुरु जी थे हिरण को पाला करते थे। बिकानेर के पास एक मंदिर है, उस मंदिर में जाकर माफी मांगें। तभी मानी जाएगी। हम उनका अहंकार तोड़ेंगे। हम अनुरोध कर रहे हैं कि हमारे समाज से माफी मांग लो।’

बता दें की इससे पहले 2022 में एक चिट्ठी में सलमान खान को धमकी दी जा चुकी है। यह चिट्ठी सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली थी। इसमें लिखा था कि सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे। 2018 में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। तब से सलमान खान इस गैंग के निशाने पर हैं। दरअसल, सलमान खान 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में फंसे हैं। अब लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता से इस शिकार का बदला लेना चाहता है। लॉरेंस बिश्नोई खुद खुलासा कर चुका है कि 2018 में उसने सलमान की हत्या की पूरी साजिश रच ली थी।

About Post Author