मिल्खा सिंह की पत्नी का निधन, कोरोना पोस्ट कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहीं थीं

by motherland
0 comment

भारत के दिग्गज धावक रहे मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के कारण निधन हो गया। वे 85 साल की थीं।

अंतिम संस्कार में भी शामिल न हो सके

मिल्खा सिंह के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि निर्मल कौर का निधन रविवार शाम 4.00 बजे हुआ। मिल्खा सिंह के ICU में भर्ती होने के कारण पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। बता दें निर्मल भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी थीं। साथ ही वे पंजाब सरकार में स्पोर्ट्स डायरेक्टर (महिलाओं के लिए) के पद पर भी रही थीं।

दोनों एक ही अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमण के चलते मिल्खा सिंह को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल अस्पताल में भर्ती किया गया फिर 26 मई को निर्मल कौर को भर्ती किया गया था। इससे दो दिन पहले मिल्खा सिंह को परिवार के अनुरोध पर एक सप्ताह बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन, निर्मल को अस्पताल में ही रखा गया था। मिल्खा सिंह को बाद में पीजीआई के ICU में भर्ती कराया गया था। मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

 

About Post Author