अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच अक्षय कुमार के मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा पर तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। तेंदुए के अटैक से घायल हुए श्रवण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक, श्रवण ने बताया कि वह अपनी बाइक पर थे और अपने दोस्त को फिल्म के सेट पर छोड़ने जा रहे थे। तभी रास्त में उनकी बाइक एक तेंदुए से टकरा गई, और वह इसके बाद बेहोश हो गए थे। श्रवण ने बताया कि तेंदुए से टकराने के और बाइक से गिरने के बाद उन्हें याद नहीं कि क्या हुआ। उन्हें अस्पताल आने के बाद ही होश आया। इसके अलावा 27 साल के श्रवण ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस उनका ट्रीटमेंट करवा रहा है।
इस घटना के तुरंत बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से इस मामले में गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मुझे श्रवण की सीनियर मेकअप आर्टिस्ट का कॉल आया था। मुझे उन्होंने श्रवण के बारे में बताते हुए कहा कि तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है, ‘मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री को भी टैग किया और उन्हें बताया कि इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है। AICWA के अध्यक्ष के तौर पर मैं यह जानना चाहता हूं कि फिल्म सिटी में काम करने वालों की गारंटी कौन लेगा, जहां हजारों लोग रोज आते हैं। यहां हर बार तेंदुए से लोगों को सुरक्षा कौन देगा।