बीएमडब्ल्यू और ऑडी समेत 4 लग्जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर लगा 7483 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए क्यों

by MLP DESK
0 comment

विश्व की 4 टॉप लग्जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनियों का 7 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना प्रदूषण को लेकर लगाया गया है। इन 4 लग्जरी गाड़ियों की कंपनी के नाम बीएमडब्ल्यू, ऑडी, वॉक्सवैगन और पॉर्श है। जुर्माना लगाने वाली कंपनी ने जल्द से जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है।

 

BMW/REUTERS

Audi/Reuters

 

दरअसल, यह जुर्माना EU यानी यूनियन संघ ने लगाया है। यह जुर्माना लगाया गया है क्योकि यह लग्जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनियां पेट्रोल और डीजल कारों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करने वाले सिस्टम को बनाने और उसे विकसित करने का काम सीमित कर दिया था। इसी वजह से इन कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।

 

Porsche/Reuters

 

यह जुर्माना डेमलर कार कंपनी पर भी लगाया जा रहा था। क्योंकि इस लग्जरी गाड़ी कंपनी ने भी नियमों का उल्लंघन किया है। लेकिन इस कंपनी पर जुर्माना नहीं लगाया गया, क्योकि डेमलर ने ही यूरोपीय संघ को लग्जरी कार कंपनियों के समूह बनाकर मिलीभगत करने की जानकारी दी थी।

 

Volkswagen/Reuters

 

आपको बता दें कि इन सभी चारों कार कंपनियों (बीएमडब्ल्यू, ऑडी, वॉक्सवैगन और पॉर्श) पर 100 करोड़ों डॉलर यानी 7483 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

About Post Author