माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने में मुंबई में अभिनेत्री की दिवंगत मां स्नेहलता के लिए शोक सभा का आयोजन किया था। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लिया है। गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का 90 वर्ष की आयु में 11 मार्च को निधन हो गया था।इस अवसर पर विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ आई थी। वहीं, रितेश देशमुख, मनीष पॉल, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी जैसे लोगों ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। बोनी कपूर, रमेश तौरानी, अभिनेता बिंदु भी नजर आए।
माधुरी दीक्षित ने मां के निधन पर एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा था, ‘हमारी प्यारी आई। स्नेहलता शांति से चल बसी। उन्होंने अपने खास लोगों के बीच हमें अलविदा कहा।’