महाराष्ट्र भाजपा विधायक राकांपा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के त्यागपत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बीते शुक्रवार भी महाराष्ट्र भाजपा विधायक ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की थी।
हाल ही में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में पहली बार कोई मंत्री जेल के अंदर है, फिर भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। फडणवीस ने कहा कि दाऊद के परिवार से सांठगांठ के आरोप में जेल जा चुके नवाब मलिक का इस्तीफा आखिर सरकार क्यों नहीं लेना चाहती, ये दाऊद समर्पित सरकार है।
#WATCH | Maharashtra BJP MLAs protest on the stairs of the state Assembly, demanding the resignation of minister and NCP leader Nawab Malik.
He was arrested by ED in connection with Dawood Ibrahim money laundering case and is in ED custody till March 7th. pic.twitter.com/p3TwSAt997
— ANI (@ANI) March 4, 2022
आपको बता दें कि नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद नवाब मलिक को 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में रखा गया है। ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों- हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति को हड़पने के लिए एक आपराधिक साजिश रची। इस पैतृक संपत्ति की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपए है। ईडी ने दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इस अपराध अंजाम दिया गया।