उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र के मुहल्ला अंडियाना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान के पीछे एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में वहां काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगरपालिका से बैकहो लोडर बुलवा कर मलबा हटाने का काम शुरू कराया गया। राजमिस्त्री इशरत व रंजीत सिंह को निकालकर लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सक ने दोनों मृत घोषित कर दिया।घटना सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। मोहल्ला अडियाना निवासी राघव दुबे के मकान का निर्माण चल रहा है। मोहल्ले में ही उनका प्लाट है। जहां गहरी निहास खोदी गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर बाद दोनों राजमिस्त्री रंजीत और इशरत निहास में कार्य कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस के मकान की दीवार भर भराकर दोनों मिस्त्री के ऊपर गिर गई।
इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में जेसीबी बुलाकर मलबे को हटाया गया। मिट्टी खोदकर दोनों को निकाला गया है। उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया। यहां इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने बालपुर निवासी रंजीत (50) और मोहल्ला इंडियाना निवासी इशरत (50) को मृत बता दिया। दोनों के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।