ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के एक महीने बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। हादसे की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय रेलवे के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 304 और 201 के तहत केस भी दर्ज हुआ है।
बता दें की ओडिशा में 2 जून 2023 को एक मालगाड़ी, 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों की टक्कर हुई। इस घटना में 280 लोगों की मौत हुई है और करीब 900 लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 के मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा, पीएमएनआरएफ से 2 लाख की अनुग्रह राशि मृतक के परिवारों को और 50,000 घायलों को दी जाएगी।