पंचतत्व में विलीन हुए मनारा चोपड़ा के पिता, लंबे समय से बीमार थे एक्ट्रेस के पिता

by Priya Pandey
0 comment

एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के जोशी वाड़ी वेस्ट स्थित ओशिवारा हिंदू श्मशान भूमि में किया गया। इस दौरान मनारा पिता की अंतिम यात्रा में बेहद भावुक नजर आईं। मनारा के पिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में मनारा और उनकी छोटी बहन मिताली को अपने पिता की अर्थी को थामते हुए देखा जा सकता है।मनारा चोपड़ा ने पिता रमन राय के निधन की जानकारी खुद इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। उन्होंने एक फोटो के साथ ॐ नमः शिवाय से शुरुआत करते हुए लिखा था- गहरे दुख और शोक के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय पिता का 16/06/2025 को निधन हो गया। वे हमारे परिवार की ताकत और सहारे का स्तंभ थे। हालांकि, अंतिम संस्कार की जगह बदलने का कारण एक्ट्रेस ने अभी तक नहीं बताया है।

जूम की रिपोर्ट के अनुसार, मनारा के पिता रमन पिछले कुछ समय से बीमार थे। वे परिवार के साथ मुंबई में थे। रमन राय दिल्ली हाईकोर्ट के तीज हजारी कोर्ट में वकील थे। उनका जन्म नई दिल्ली में हुआ था। उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा हांडा एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।

About Post Author