भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने विश्व की 32वें नंबर की मार्गरीटा पेसोत्स्का के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंच गई है।
मनिका ने इस मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो गेम में मनिका को हार मिली लेकिन फिर मनिका ने लगातार दो गेम जीतते हुए मैच में वापसी की और मनिका ने यह मैच 4-11,4-11, 11-7, 12-10 8-11, 11-5, 11-7 से अपने नाम किया। मनिका बत्रा ने मार्गिटा पेसोत्सका को 4-3 से हराया।
मनिका शुरुआती दो गेम में मनिका में हार मिली थी फिर मनिका ने लगातार दो गेम जीतते हुए मैच में वापसी की। यूक्रेन की खिलाड़ी ने फिर पांचवां गेम जीता लेकिन मनिका ने फिर छठा गेम जीतकर स्कोर 3-3 से बराबर किया था। सातवें गेम में मनिका ने जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
साथियान हुए उलटफेर का शिकार
भारत के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी. साथियान को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा है उन्हें 95वीं रैंक हांगकांग टेबल टेनिस खिलाड़ी लैम ने हराया। 7 गेम तक चले मुकाबले में साथियान को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है।
साथियान ने मुकाबले का पहला गेम 11-7 से जीता तो दूसरा गेम 7-11 से हार भी गए। इसके बाद तीसरे और चौथे गेम में साथियान ने 11-4, 11-5 से जीत दर्ज की लेकिन इसके बाद लैम अलग ही रंग में दिखे और उन्होंने अगले 3 मैच 11-9, 12-10 और 11-6 से जीत लिया। जीता हुआ मैच गंवाने के साथ ही टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स में भारत के पदक की एक उम्मीद खत्म हो गई।