मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मणिपुर के 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मताबिक, यहां दोपहर एक बजे तक 47.16 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करते हुए 1247 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं। दूसरे चरण में मैदान में उतरे कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में तीन बार मणिपुर के मुख्यमंत्री रह चुके ओ इबोबी सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री गैखंगम गंगमेई शामिल हैं। दोनों नेताओं कों कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। बताया गया है कि मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिल रही है। आज जिन 22 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। उनमें लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हीरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, चंदेल (एसटी), तेंगनौपाल (एसटी), फुंग्यार (एसटी), उखरुल (एसटी) चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तदुबी (एसटी), तमी (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), और नुंगबा (एसटी) सीटें शामिल हैं।
अब तक इन जिलों में हुआ इतना फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे अधिक 32.68 प्रतिशत मतदान जिरीबाम में हुआ है। इसके बाद उखरूल में 30.66 प्रतिशत और थौबेल में 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, सबसे कम मतदान तामेंगलोंग में 20.41 प्रतिशत और सेनापति में 27.86 प्रतिशत हुआ है। साथ ही चंदेल के निर्वाचन क्षेत्र में 28.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
मणिपुर: विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान जारी है। खंगाबोक में लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतज़ार करते दिखे। #ManipurElections2022 pic.twitter.com/nvew3AXfw3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2022