मनीष सिसोदिया ने जानबूझकर फोन बदला, ED ने कोर्ट से मांगी 7 दिन की रिमांड

by Priya Pandey
0 comment

शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया, इस दौरान ईडी ने उनकी रिमांड की मांग की। ईडी ने अदालत से कहा कि मनीष सिसोदिया से और पूछताछ करनी है, जबकि मामले में अन्य आरोपी अरविंद, गोपीकृष्ण और संजय गोयल के सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की जा चुकी है। जांच एजेंसी ने आगे कहा, ‘कुछ तथ्य सामने आए हैं। मोबाइल देता रिट्रीव किया गया है, जो कि बहुत ज्यादा है… सिसोदिया के क्लॉड से 1.23 लाख ईमेल डंप मिला है… i cloud डेटा भी रिट्रीव किया गया है। इन सबको लेकर पूछताछ करनी है।’

इस पर मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा, ‘अभी तक सिर्फ 11 घंटे ही पूछताछ हुई 7 दिन में.. सिर्फ 4 लोग से आमना-सामना कराया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘क्या किसी कमरे में इधर से उधर बैठाना जांच होती है। कोर्ट में पेश करने से पहले जांच एजेंसी आखिरी दिन पूछताछ का दिखावा करती है।’

About Post Author