दिग्गज कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी गाहे-बगाहे अपने तेवर और बयानों को लेकर सुर्खियों में बंटे रहते हैं. ऐसी ही एक बातचीत आजकल चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़ने पर अपनी बात रखी.
मनीष तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी में वे किरायेदार नहीं हैं बल्कि हिस्सेदार हैं. मैंने जिन्दगी के चलीस साल पार्टी के लिए दिए हैं. मेरे परिवार ने पार्टी के लिए खून बहाया है. अगर कोई धक्के देकर निकालना चाहेगा, ये बात अलग है.”
इसके अलावा मनीष ने कहा कि वे विचारात्मक सियासत में विश्वास रखते हैं.
कई बड़े नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी
पिछले दिनों वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने पर मनीष कुमार ने अपनी प्रक्रिया दी थी. मनीष तिवारी ने कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि अश्विनी कुमार को ये फैसला करना पड़ा.
इसी के बाद से मनीष तिवारी के बारे में पार्टी छोड़ने जैसी अफवाहें उड़ने लगीं और एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने इस पर अपनी बात रखी.
इसके अलावा आरपीएन सिंह ने यूपी इलेक्शन के दौरान पार्टी से रिश्ता तोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद पहले ही पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
लेखक: गौरव मिश्र