फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर ने शनिवार को लोगों से माफी मांग ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा. ‘उनकी फिल्म के जरिए जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वे बिना शर्त माफी मांगते हैं।’ फिल्म के विवादित डायलॉग्स पर पहली बार उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है।उन्होंने ट्वीट कर कहा,”मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं.” मनोज मुंतशिर ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा,”भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें.”
फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। विवाद और लोगों के विरोध के बाद ही फिल्म दो हफ्ते में ही थिएटर्स से उतरने लगी थी। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 286.37 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें 147.26 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से हैं। उधर, मनोज मुंतशिर के माफी मांगने से भी लोग खुश नहीं है। उनका कहना है कि मनोज ने अब जाकर इसलिए माफी मांगी है, क्योंकि फिल्म थिएटर्स से उतर चुकी है।
बता दें कि फिल्म में बजरंगबली के संवाद और डायलॉग्स पर विवाद हुआ था। लोगों ने आरोप लगाए थे कि यह डायलॉग्स नहीं बल्कि सनातन धर्म के साथ मजाक है। अब मनोज मुंतशिर के माफीनामे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है।