Delhi-NCR Traffic Alert : यूपी गेट समेत दिल्ली के कई बॉर्डर बंद, इन रास्तों का प्रयोग करें

by admin
0 comment

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को किसान आंदोलन के चलते यूपी गेट सील कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन के लिए गाजीपुर बॉर्डर है। लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसकी वजह से गाजीपुर बॉर्डर सील कर दिया गया है। अब पुलिस ने गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते गाजीपुर बॉर्डर को बंद करने के बाद दूसरे रास्ते से आवागमन की अपील की है।

पुलिस ने बताया कि, मंगलवार को सिंघू, टिकरी, औचंदी, पियू मनियारी और सबोली और मंगेश बॉर्डर से होकर गुजरने वाले दिल्ली और हरियाणा के बीच एंट्री और एक्जिट प्वाइंट बंद है। ट्रैफिक पुलिस ने आनंद विहार, डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा सीमाओं से गुजरने वाले मार्गों के इस्‍तेमाल की सलाह दी है। इसके आलावा लामपुर सफियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।

About Post Author