विस्तारा और अकासा समेत कई विमानों को मिली धमकी, फ्लाइट्स की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

by Priya Pandey
0 comment

देश में विमानों को बम से उड़ाने वाली धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी कई फ्लाइट को धमकियां मिली है। विस्तारा और अकासा एयर के कई विमानों को बम की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, रविवार को कम से कम 20 विमानों को धमकियां मिली। इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर की फ्लाइट्स को धमकियां मिली है।न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह विमान शामिल हैं। बता दें की एक दिन पहले शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली थी। इसके चलते सैकड़ों यात्री घंटों परेशान हुए। पिछले एक हफ्ते में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से अब तक 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है।

गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं, केंद्र ने शनिवार को DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाते हुए कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया। इस बदलाव को धमकी वाले मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

About Post Author