मार्श ने विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखकर खिंचवाई फोटो, फैंस ने की आलोचना

by Priya Pandey
0 comment

ऑस्ट्रेलिया के छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मार्श जीत के नशे में इस कदर चूर हैं कि वह विश्व कप की ट्रॉफी पर पैर रखकर पोज दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में इस वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा गया और क्रिकेट फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। 2015 में भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मार्श ने रविवार को 15 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमाया। हालांकि, जीत के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए। इसकी खूब आलोचना हो रही है। फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें। फैंस ने कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ट्रॉफी का सम्मान करते दिख रहे हैं। कपिल ने तो ट्रॉफी को सम्मान देते हुए उसे अपने सर पर रख लिया था और उसका महत्व बताया था।

https://x.com/EshaSanju15/status/1726449205584261401?s=20

About Post Author