नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जाने वाली एक क्लोन स्पेशल ट्रेन में यूपी के इटावा के पास भीषण आग लग गई। रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, आग शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे लगी और फिलहाल यह रूट बाधित है। रेलवे की तरफ से बताया गया कि आग इटावा के सरायभूपत स्टेशन के पास लगी। हालांकि गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बोगी से बाहर निकल गए।ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन जब सरायभूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तब स्टेशन मास्टर नें S1 कोच से धुआं उठता देखा। इसके बाद तुरंत गाड़ी वहीं खड़ी करवाई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। रेलवे की तरफ से बताया गया कि फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे की तरफ से बताया गया कि कुछ देर में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।