दिल्ली के गोकुलपुरी की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत

by MLP DESK
0 comment

दिल्ली के गोकुलपुरी की झोंपड़ियों में लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई। दिल्ली दमकल सेवा ने बताया, “गोकुलपुरी इलाके की झोंपड़ियों में बीती रात लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया, दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं।”

 

 

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग से क़रीब 60 झोपड़ियां प्रभावित हुईं और दमकल की गाड़ियों ने मौके से सात शव बरामद किए।

आग गोकुलपुरी में पिलर नंबर 12 के पास लगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “सुबह-सुबह दुखद समाचार सुना। मैं मौके पर जाकर प्रभावित लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा।”

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) देवेश कुमार महला ने कहा कि आग लगने की सूचना लगभग एक बजे मिली, जिसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। आखिरकार सुबह क़रीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया।

About Post Author