Meerut Building Collapse: निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरा, 5 मजदूरों की मौत

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार की दोपहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरने से इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मौके पर करीब 35 से अधिक ज्यादा मजदूर वहां काम कर रहे थे जो कि मलबे में दब गए। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दबे मजदूरों को निकालना शुरू किया गया। जेसीबी से मलवा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों की मौत का संख्या बढ़ सकता है। घटना मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज की है। यह कोल्ड स्टोरेज बीएसपी के पूर्व विधायक चंद्रवीर से जुड़ा बताया जा रहा है। लोगों की मानें तो कोल्ड स्टोरेज में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान लेंटर गिर गया।

जेसीबी से मलबा हटाकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी ने जनपद मेरठ में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराये जाने का आदेश दिया है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम के निर्देश पर मौके पर एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची है।

दौराला के सीओ अभिषेक ने बताया कि 5 लोगों के मरने की सूचना है। अभी तक 12 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

About Post Author