जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्ररेट और एयरपोर्ट के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

by admin
0 comment

गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के पीएम नरेंद्र मोदी जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आने वाले है। जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों काफी जागरूक है। सोमवार को इसको लेकर पुलिस और अधिकारियों ने बीच बैठक हुई है।

बैठक के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजली देवी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, किरण जैन सीओओ और सरकारी मामलों की प्रमुख नीलू खत्री मौजूद रहे।

इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह द्वारा की गई। बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा सम्बन्धी बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजली देवी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, किरण जैन सीओओ और सरकारी मामलों की प्रमुख नीलू खत्री मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह द्वारा की गई।

उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर मे बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्ररेट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मध्य पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 में कार्डिनेशन बैठक हुई।

About Post Author