प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू, लॉकडाउन का है डर!

by Sachin Singh Rathore
0 comment

जिस तरह से हर रोज़ कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन का डर सताने लगा है इसके चलते मजदूर का पलायन शुरू हो चुका है।

मुंबई टर्मिनल से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में बेहिसाब भीड़ देखने को मिल रही है, महाराष्ट्र में जिस तरह से कोरोना के मामले आ रहे है अगर वहां के मजदूर वापस यूपी आते हैं तो यहां कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका ज़्यादा रहेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव भी होने वाले है तो प्रवासी मजदूरों का पलायन का कारण ये भी हो सकता है, यूपी में चार चरण का चुनाव 14 से 29 अप्रैल तक होना है, इसी के चलते कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है जो ट्रेनें यूपी के लिए जाती हैं।

File Photo

 

उधर रेलवे ने सफाई देते हुए कहा कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, रेलवे हर साल छुट्टियों में ट्रेनें बढ़ाती है जिससे सफर में लोगों को समस्या न हो। सभी को स्टेशन पर जाने की अनुमति है लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। आपको बता दें नए नियम के अनुसार यात्री बिना रिज़र्वेशन के जनरल डिब्बे में भी यात्रा नहीं कर सकता है।

About Post Author