दिल्ली में पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत करने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया। धत्म होने के बाद खेल मंत्रालय ने शनिवार को पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर मामलों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है. बता दें की खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा शिकायतें विनोद तोमर (Vinod Tomar) से ही थी. सहायक सचिव ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई को विनोद तोमर ने बताया था कि आरोप निराधार हैं। मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने कभी भी ऐसी कोई घटना या फिर आरोप नहीं देखे हैं। उन्होंने कहा था कि तीन-चार दिन हो गए हैं (पहलवानों को धरना दिए हुए) लेकिन उन्होंने कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।
Ministry of Sports suspends Vinod Tomar, Assistant Secretary of the Wrestling Federation of India (WFI)
(File pic) pic.twitter.com/SnM7Ltn6VS
— ANI (@ANI) January 21, 2023
आपको बता दें की अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का आश्वासन दिया कि मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी।