Wrestlers Protest: खेल मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, WFI के सहायक सचिव को किया निलंबित

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली में पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत करने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया। धत्म  होने के बाद खेल मंत्रालय ने शनिवार को पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर मामलों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है. बता दें की खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा शिकायतें विनोद तोमर (Vinod Tomar) से ही थी. सहायक सचिव ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई को विनोद तोमर ने बताया था कि आरोप निराधार हैं। मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने कभी भी ऐसी कोई घटना या फिर आरोप नहीं देखे हैं। उन्होंने कहा था कि तीन-चार दिन हो गए हैं (पहलवानों को धरना दिए हुए) लेकिन उन्होंने कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।

आपको बता दें की अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का आश्वासन दिया कि मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी।

About Post Author