टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली मीराबाई चानू लौटीं भारत, हुआ शानदार स्वागत

by MLP DESK
0 comment

इस साल टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एकमात्र पदक विजेता मीराबाई चानू भारत लौट आई हैं। उनकी वापसी दिल्ली एयरपोर्ट से हुई जहाँ उनका शानदार स्वागत किया गया और लोगों ने वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए। हालांकि कोरोना महामारी के कारण लोग ज़्यादा संख्या में इकट्ठे नहीं हुए। इसी बाबत चानू ने भी देश लौटकर हवाई अड़्डे पर कोरोना टेस्ट भी करवाया।

 

 

भारत लौटकर चानू ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,” मेरे लिए ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, मेरा और सर(कोच) का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना था। रियो ओलंपिक में मेरा मेडल चूक गया था, उसके बाद हमने पूरी मेहनत की। रियो ओलंपिक से मैंने बहुत कुछ सीखा।”

बीते शनिवार को ओलंपिक्स में भारत का खाता खोलते हुए चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 202 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक(silver medal) हासिल किया।

अब समाचार एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि ‘मणिपुर सरकार ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस(खेल) नियुक्त करने का फैसला किया है। इसकी घोषणा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने की।’

About Post Author