AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर देर रात बदमाशों ने किया पथराव

by Priya Pandey
0 comment

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार देर शाम पथराव कर दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कथित घटना के समय ओवैसी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। बदमाशों द्वारा फेंके गए पत्थरों से ओवैसी के घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। इसकी जांच जारी है।न्यूज एजेंसी के मुताबिक ओवैसी के सरकारी बंगले पर कथित तौर पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से हमला किया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी ने उनके घर का दौरा किया। पुलिस ने जांच पड़ताल में आवास के पास कुछ पत्थर बरामद किए हैं। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।ओवैसी ने इसकी शिकायत संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके घर पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त किया। ओवैसी ने कहा, “मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा तो मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर पड़े दिखे। मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे बंगले पर पत्थर फेंके।

वहीं इसको लेकर ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है की मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात, मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

 

About Post Author