हॉस्पिटल में एडमिट हुए मिथुन चक्रवर्ती, सीने में दर्द की थी श‍िकायत

by Priya Pandey
0 comment

मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। मिथुन चक्रवर्ती के करीबी सूत्रों ने बताया कि अभिनेता असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ‘इंडिया टुडे’ में छपी रिपोर्ट के मुताबित, सूत्रों ने बताया कि उनका इलाज चल रहा है। लेकिन उनकी बहू एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने कहा कि एक्टर सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। ये अफवाह कौन फैला रहा है?

इसी बीच हॉस्पिटल से भी मिथुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में मिथुन हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। कई लोग उनके आस-पास खड़े हुए हैं। हॉस्पिटल बेड से मिथुन का एक फोटो भी वायरल हुआ है।

इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती की साल 2022 में भी एक फोटो अस्पताल से वायरल हुई थी, जिसके बाद फैन्स परेशान हो गए थे। कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थीं। जिसके बाद उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पापा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके पापा की किडनी में पथरी यानी स्टोन था। जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती हुए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मिथुन आखिरी बार बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ थी। यह दिसंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह 50 दिन से ज्यादा वक्त तक थिएटर्स में लगी रही। वहीं मिथुन की आखिरी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ थी।

About Post Author