Morning News Headlines : सुबह की सुर्खियों पर एक नज़र

by Sachin Singh Rathore
0 comment

1- विश्व पर्यावरण दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विश्व पर्यावरण दिवस में हिस्सा लेंगे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के महामंत्रियों के साथ यूपी समेत 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे।

 

2- 60% से ज्यादा बुजुर्ग आबादी को लगा सिंगल डोज, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया है कि अवर वर्ल्ड इन डेटा के मुताबिक, भारत में वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है वहीं 60% बुजुर्ग आबादी को भी वैक्सीन का कम से कम एकडोज लग चुका है। इस मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं।

 

3- सातों दिन होगा लेन देन, RBI ने नेशनल ऑटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। इससे बैंक से होने वाले कई लेनदेन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे। इसमें म्यूचुअल फंड, एसआईपी, घर-कार या पर्सनल लोन की EMI, टेलीफोन, गैस और बिजली के बिलों का भुगतान भी शामिल है। यह नई सुविधा 1 अगस्त से लागू होगी।

Credit- Economic Times

 

4- दो कंपनियां बनाएंगी रूसी वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अब कोवीशील्ड के साथ ही रूस की कोविड वैक्सीन स्पूतनिक V वैक्सीन भी बनाएगी। भारत में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज सिर्फ स्पूतनिक-V बना रही है। भारत में स्पुतनिक-V की 85 करोड़ डोज बनाई जानी हैं।

Credit- REUTERS

 

4- अमेरिका और दुनिया को 10 ट्रिलियन दें, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर आरोप लगाया है कि कोरोनावायरस चीन की वजह से फैला। शुक्रवार को जारी एक बयान में ट्रम्प ने चीन से अमेरिका और दुनिया को हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा। ट्रम्प ने कहा- चीन अमेरिका और दुनिया को 10 ट्रिलियन (10 लाख करोड़ डॉलर) दे। उसने दुनिया को मौत और तबाही दी है।

Credit- REUTERS

About Post Author